“लापता लेडीज” की ऑस्कर में एंट्री पर गदगद हुईं किरण राव,आमिर खान बोले- पूरी टीम पर गर्व है
शहर की बेटियों ने अपने हौसलों से हर मुश्किल की आसान
सिकन्द्राबाद: एक्टिंग का जादू बिखेर रही नितांशी गोयल हरिशाह मोहल्ले की रहने वाली हैं। नितांशी गोयल की अभिनय क्षमता व डायलॉग बोलने का अंदाज देख लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते है। जहां कैमरे के सामने अभिनय करने पर दिग्गज कलाकारों को भी पसीना आने लगता है वहां नितांशी आत्मविश्वास से लबरेज साधे हुए अभिनय के साथ कुछ इस तरह अदयागी करती है।
शनि की बहन हूं… इसलिए आपके प्राण
नहीं लूंगी,परंतु मुझे यह भी स्वीकार नहीं कि कोई मेरे और मेरे लक्ष्य के बीच आए… कलर्स चैनल के धारावाहिक कर्मफल दाता शनि में शनि की छोटी बहन भद्रा का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा। अपने कर्म और लक्ष्य के बीच आने वाली हर बाधा को दूर करने में भरोसा रखने वाली भद्रा का किरदार निभाया था सिकन्द्राबाद की नितांशी गोयल ने धारावाहिक में छोटे पर्दे पर दमदार किरदार से उन्होंने हर किसी के मन पर गहरा प्रभाव डाला था। सिकन्द्राबाद से नोएडा चले गये और अब मुंबई में नितिन गोयल व राशि गोयल की इकलौती संतान नितांशी ने सिर्फ अभिनय के जरिए दर्शकों के मन में अपनी जगह बनाई, बल्कि अपने अभिभावकों के त्याग को भी जाया नहीं जाने दिया। यही वजह है कि अपनी बेटी को देख उनके माता-पिता का मन गर्व से भर जाता है।
बेटी के सपने सबसे आगे बेटी के सपनों को पंख देने के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी तो पिता ने अपना शहर कई धारावाहिकों में काम कर चुकी स्टार किड नितांशी गोयल की मां नोएडा में एक कोचिंग सेंटर में कार्यरत थी। करीब सात साल वहां नौकरी करने के बाद उन्हें एक सरकारी स्कूल में नौकरी का प्रस्ताव मिला। उस समय नितांशी केवल माता-पिता के साथ नितांशी 8 साल की थी और उसी वक्त उन्हें सोनी चैनल पर एक धारावाहिक में शबरी के किरदार के लिए बुलाया गया। नई नौकरी की परवाह किए बिना बेटी के एक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए उनकी मां मुंबई चली गई। जब नितांशी के शो को टीआरपी मिली तो धीरे-धीरे उन्हें एड व सीरियल के लिए ऑफर आने लगे। करीब एक साल तक राशि अपनी बेटी के साथ मुंबई में बिना जॉब करे अकेले रहीं। वह बेटी की ऑनलाइन पढ़ाई पर तो ध्यान देती ही थी साथ ही हर दिन शूटिंग पर भी उनके साथ अपना पूरा दिन व्यतीत करती थीं। कई अभिनेताओं के साथ काम मात्र 9 साल की उम्र में ही नितांशी कई अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी थीं। पिता नितिन ने बताया कि जब बेटी और पत्नी मुंबई में थी तो हमेशा उन्हें उनकी चिंता लगी रहती थी,क्योंकि वहां पर कोई अपना नहीं था और न ही किसी से जान पहचान थी। जब 2017 में वो दोनों को मुंबई से वापस नोएडा लाने गए तो बेटी ने कहा कि वह केवल शो नहीं करना चाहती है, बल्कि अच्छा प्रदर्शन करके अवार्ड जीतने की भी चाह रखती हैं। बेटी की इसी चाह के चलते पिता भी अपनी नौकरी यहां से छोड़ मुंबई शिफ्ट हो गए।
उन्होंने बताया कि बेटी की खुशियां रखती हैं मायने राशि ने बताया कि नोएडा में घर अपना था,गाड़ी अपनी थी,लोग भी अपने ही थे,लेकिन यहां आने के बाद सब वहीं छूट गया। मुंबई में जिंदगी बिल्कुल अलग हो चुकी हैं। लेकिन बेटी की खुशियां सर्वोपरि है।

मोहल्ला हरीशाह निवासी प्रेमचंद गोयल नगर पालिका से सेवानिवृत हैं और अपनी पत्नी बीना गोयल के साथ रहते हैं। बीना गोयल ने बताया कि उनका पुत्र नितिन गोयल बैंक में नौकरी करता था। वह 9 साल पहले नोएडा परिवार के साथ रहने चला गया था। उनकी पोती नितांशी गोयल शुरू से ही होनहार रही है। उन्हें बड़ी खुशी है कि उनकी पोती नितांशी गोयल अभिनीत फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर पुरस्कार के लिए चुनी गई है। अब उनका बेटा नितिन,बहू राशि और नितांशी गोयल मुंबई में रहते हैं। उनका बेटा,बहू और पोती रोजाना उनसे फोन पर बात करते हैं। उन्होंने फोन कर उन्हें फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिलने की बात बताई।
“लापता लेडीज” की फूल कुमारी या यूं कहे कि “सजनी” तो आपको याद ही होंगी। जिन्होंने अपनी क्यूटनेस और कमाल की एक्टिंग से सबके दिलों में एक अलग छाप छोड़ी। अब उनकी इस फिल्म के ऑस्कर जाने के चलते वह फिर से सुर्खियों में हैं और 18 की होने के बाद भी उनकी क्यूटनेस सब पर भारी पड़ रही है।
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म “लापता लेडीज” को दर्शकों ने खूब प्यार दिया,जो अब ऑस्कर 2025 पाने की दौड़ में शामिल हो गई है। 23 सितंबर को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि एकेडमी अवॉर्ड्स में ये फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। ऐसे में फिल्म के साथ ही इसके सितारे भी चर्चा में आ गए हैं। जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था,तो फूल कुमारी बनी नितांशी गोयल का हुनर का हर कोई कायल हो गया था। 17 साल की उम्र में नितांशी का आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू सफल साबित हुआ और वह एक्टिंग के साथ ही अपनी मासूमियत से सबका दिल चुरा ले गईं। अब वो 18 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी उनकी क्यूटनेस के आगे कोई नहीं टिक पाता।
किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा सह-निर्मित फिल्म ‘लापता लेडीज” इस साल प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं फिल्म में फूल की भूमिका निभाने वाली नितांशी गोयल ने ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में लापता लेडीज के चयन पर अपनी भावनाएं शेयर कीं।
1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी फिल्म
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, “लापता लेडीज” किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। फिल्म की पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं,जबकि बाकी संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में नितांशी गोयल के अलावा प्रतिभा रांटा,स्पर्श श्रीवास्तव,छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आए।
किरण राव ने कहा- मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं
किरण राव ने अपनी फिल्म की ऑस्कर में एंट्री पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि,’मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म “लापता लेडीज” को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया।
आमिर खान बोले- किरण और उनकी टीम पर गर्व है
एक्टर और “लापता लेडीज” के प्रोड्यूसर आमिर खान ने कहा कि, ‘हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं। मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना।
हमारे दर्शकों,हमारे मीडिया और पूरी फिल्म बिरादरी को मेरा हार्दिक आभार, उन सभी के प्यार और समर्थन के लिए जो उन्होंने लापता लेडीज को दिए हैं। जियो और नेटफ्लिक्स दोनों को धन्यवाद, जिनके साथ काम करने के लिए ये बेहतरीन साझेदार रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हमारी सारी मेहनत सफल हो गई। आप सभी को धन्यवाद। उम्मीद है कि लापता लेडीज अकादमी के सदस्यों का दिल जीतने में सक्षम होगी।
नितांशी गोयल बोलीं- सपने पूरे हो रहे हैं
ऑस्कर के लिए भेजी गई ‘लापता लेडीज’ को लेकर नितांशी गोयल ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने फिल्म में अहम रोल निभाया था। नितांशी ने कहा कि, ‘सपना था तो ही था,बहुत मेनिफेस्टेशन भी थी,बहुत इच्छा थी मेरी और मेरी ही नहीं, पूरी टीम की कि हमारी फिल्म ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर सेलेक्ट हो। जब हम पैनल डिश्कशन में भी बैठे थे तो बार बार हमारे मन में यही आता था कि काश! हमारी फिल्म का सेलेक्शन हो जाए और आज जब मैंने ये न्यूज़ देखी तो मैं बहुत बहुत ग्रेटफुल हूं,शुक्रगुजार हूं किरण मैम,आमिर सर,जिओ स्टूडियोज का जिन्होंने हम सबको इस तरह से उड़ने का मौका दिया।दर्शकों का खासतौर पर शुक्रिया, जिन्होंने हमें इतना ज्यादा प्यार दिया। उनके प्यार की वजह से हमने इतने बड़े बड़े सपने देखे, उनकी वजह से सपने पूरे भी हो रहे हैं।
2 thoughts on “आस्कर एवार्ड की नई इबारत लिखने को बेताब सिकंद्राबाद की बेटी नितांशी”
मुझे गर्व है नितांशी गोयल के प्रदर्शन पर।
मेरी शुभकामनाएं नितांशी और लापता लेडीज़ के लिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि “लापता लेडीज़ ” आस्कर अवार्ड जीते और हमारे देश का नाम रोशन हो।
चक दे इंडिया 🙏
बहुत शानदार और सारगर्भित आलेख
बहुत बहुत बधाई
आपकी पत्रकारिता को मेरा सलाम 🙏