सिकंदराबाद। पुलिस नगर में आगामी त्योहारों को लेकर लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। उसी क्रम में शुक्रवार की सायं कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टीम के साथ मिलकर नगर में पैदल मार्च किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व आगामी त्योहारों को लेकर नगर में शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न हो। जिसके तहत पुलिस प्रशासन असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। जिसके चलते नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया।
कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने पैदल मार्च के दौरान जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की जांच की तथा आगामी त्यौहारों को लेकर व्यापारियों से वार्ता कर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि अपने आसपास कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल डायल 112 पर या थाने को सूचित करें।
कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने कोतवाली गेट से सब्जीमंडी, वैधवाड़ा, बकरकसावान, बाजार माधोदास, कबाड़ी बाजार बड़ाबाजार, हनुमानचौक, हलवाई गली, जामामस्जिद रोड, जीटीरोड से वापस सब्जीमंडी होते हुए कोतवाली तक पूरे रास्ते का पैदल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह, निरीक्षक सरजेश यादव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र बालियान, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक सरवर खान, उपनिरीक्षक यूटी पुनीत, उपनिरीक्षक यूटी किरण पौरुष, उपनिरीक्षक यूटी विनेश के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद रहा।