Search

सिकंदराबाद: मृतक आश्रितों को ट्रस्ट की ओर से दिये गये चेक; घायलों का भी कराया जा रहा उपचार

Share Now :

WhatsApp
1,190 Views

सिकंदराबाद: उत्तराखंड के नरेंद्रनगर के पास दो जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन श्रद्धालुओं के परिजनों को शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपये के चेक सौंपे गए। वहीं हादसे में घायल हुए 18 अन्य लोगों के उपचार की जिम्मेदारी भी ट्रस्ट ने उठाई है।

गौरतलब है कि कस्बा स्थित मौहल्ला बड़ी होली कायस्थवाड़ा से कई लोग कांवड़ सेवा हेतु एक जुलाई की रात उत्तराखंड रवाना हुए थे। दुर्भाग्यवश दो जुलाई की सुबह नरेंद्रनगर के समीप हुए हादसे में केंटर सवार 21 में से सुनील प्रजापति, विक्की (दोनों निवासी बड़ी होली कायस्थवाड़ा) और संजय मास्टर (निवासी रामबाड़ा) की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।

घायलों में ईश्वर सैनी, अतर सिंह, रवि, कुलदीप गिरी, झम्मन सिंह, बनवारी, मुकेश मित्तल, प्रेम सिंह, जुगनू, तुषार, भजन लाल, लेखराज, टिंकू, मूलचंद, लक्ष्मण, राहुल, नकुल, बिशन व विनीत शामिल रहे। इनमें से 15 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि लेखराज, विनीत और गौरव का अब भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसका संपूर्ण खर्च ट्रस्ट वहन कर रहा है।

राधाकृष्ण मंदिर (निकट पुलिस चौकी, खुर्जा गेट) पर शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मृतक आश्रितों को चेक वितरित किए गए। इस दौरान जब विक्की की मां जगरोशनी, संजय की पत्नी रोमा और सुनील प्रजापति की पत्नी कुंती को सहायता राशि के चेक सौंपे गए, तो भावुक माहौल के बीच उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुंदर सैनी, संरक्षक जीतू बाबा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सैनी, सचिव सौरभ, सुनील सैनी, शेखर सैनी, ओमी सैनी, ज्ञानी सैनी, सोनू सैनी सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ट्रस्ट की ओर से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आमजन से भी सहयोग की अपील की जा रही है ताकि पीड़ित परिवारों को और अधिक राहत पहुंचाई जा सके।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment