गौतमबुद्ध नगर: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नोएडा पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने पिछले कुछ माह में पौने दो अरब के ड्रग्स,गांजा और ई सिगरेट बरामद की है। इस दौरान 400 से ज़्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने कई बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री भी पकड़ी,जहां से भारी मात्रा में एमडीएम ड्रग्स बरामद हुआ और विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।