ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू, किसान ने विद्युत विभाग से की शिकायत
सिकंदराबाद: तहसील क्षेत्र के गांव किशनपुर में विद्युत चिंगारी गिरने से किसान की तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
गांव किशनपुर निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र करण सिंह ने बताया कि दोपहर के समय अचानक खेत में बिजली की लाइन से चिंगारी गिरी, जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल स्वाहा हो चुकी थी।
राजकुमार शर्मा ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के एसडीओ को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों ने भी मांग की है कि गांव में जर्जर विद्युत लाइनों की जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।