Search

सिकंदराबाद: विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया गुलावठी रोड पर सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण

465 Views

सिकन्द्राबाद: विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गुलावठी रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की और किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

गुलावठी फ्लाईओवर से मडावरा गांव तक की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत की थी। इसको ध्यान में रखते हुए विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की समय-समय पर जांच की जाएगी और इसमें उपयोग किए जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार ही पूरा किया जाए।

ग्रामीणों को मिलेगी राहत

इस सड़क के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अधूरी और जर्जर सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment