सिकंदराबाद। तहसील सभागार, एसडीएम कोर्ट में माह के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर आयुक्त अमित कुमार ने की। उनके साथ एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम संतोष जगराम, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह और तहसीलदार धर्मवीर भारती मौजूद रहे।
एसडीएम संतोष जगराम ने जानकारी दी कि समाधान दिवस में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें 3 शिकायतें राजस्व विभाग से, 2 सिंचाई विभाग से, 2 ब्लॉक से, 3 नगरपालिका और 1 पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित थीं। इन शिकायतों में से केवल 1 राजस्व विभाग की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
बाकी 10 शिकायतों को लेकर अपर आयुक्त अमित कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
कुछ अधिकारी नींद में तो कुछ मोबाइल में व्यस्त
जहां एक ओर फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर समाधान की उम्मीद में आए थे, वहीं दूसरी ओर कुछ अधिकारी समाधान दिवस की गंभीरता को नजर अंदाज करते नजर आए। कुछ अधिकारी झपकी लेते देखे गए, जबकि कुछ अपने मोबाइल में व्यस्त रहे।