Search

सिकंदराबाद: गुलावठी रोड पर अंधेरे और आवारा गोवंश से कांवड़ियों को हो रही परेशानी

1,309 Views

 

सिकंदराबाद में कांवड़ियों को अंधेरे और आवारा पशुओं के कारण हो रही भारी परेशानी। प्रशासन से रोशनी और सुरक्षा की मांग।


सिकंदराबाद: सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा इन दिनों जोरों पर है, लेकिन सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित पीर बियाबानी से लेकर ग्राम हीरालालगढ़ी तक का मार्ग कांवड़ियों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है।

इस मार्ग पर अंधेरा होने के कारण रात में चल रहे कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालु बिना रोशनी के रास्ते में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इसके अलावा, गुलावठी रोड स्थित कांवड़ यात्रा मार्ग पर बनी अस्थाई पुलिस चौकी के सामने लगातार आवारा गोवंश घूमते देखे गए। इसी प्रकार, बुलंदशहर रोड पर चट्टू चौराहे के पास छुट्टा और आवारा गौवंश का जमावड़ा यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों और कांवड़ियों ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए और आवारा पशुओं को हटाकर मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment