सीसीएस यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.एड. द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में जे.एस.पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सना ने 80% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सिकंदराबाद: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आज घोषित बी.एड. द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में जे.एस.पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। महाविद्यालय की छात्रा सना ने 80% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकिता शर्मा ने 79.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा पूजा ने 78.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी बी.एड. विभाग की प्रभारी डॉ.गीता शेखावत ने दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की यह सफलता कठिन परिश्रम और नियमित अध्ययन का परिणाम है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक नितिन भटनागर एवं सचिव रचना भटनागर ने सभी सफल छात्राओं एवं बी.एड. विभाग को हार्दिक बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।