Search

योग को दिनचर्या में शामिल कर रहे स्वस्थ नागरिक : विधायक लक्ष्मीराज सिंह

454 Views

सिकंदराबाद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पावन कुटीर के प्रांगण में 11वां योग शिविर कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित, त्रिवेश गुप्ता, पंडित सचिन शर्मा और उप-जिलाधिकारी संतोष जगराम द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

योग गुरु ललित शर्मा, साधना शर्मा और सुरेंद्र सौरभ ने कार्यक्रम में उपस्थित नगरवासियों, नगर पालिका टीम व प्रशासनिक अधिकारियों को योग का अभ्यास करवाते हुए योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अरविंद दीक्षित, सुरेश शर्मा, सोनू शर्मा, नवीन शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी के अलावा सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम न केवल शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत की प्राचीन संस्कृति का अमूल्य उपहार है।”

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित, त्रिवेश गुप्ता, पंडित सचिन शर्मा, अरविंद दीक्षित, सुरेश शर्मा, नवीन शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व सभासद शेखर सैनी, अतुल राजपूत, सोनू शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की शपथ ली।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment