Search

रजवाहे की पुलिया में मिला किसान का शव, परिवार में मचा कोहराम

434 Views

बुलंदशहर: क्षेत्र के गांव बुटैना निवासी किसान धीरेन्द्र सिंह का शव चोला थाना क्षेत्र के रसूलपुर रिठौरी रजवाहे की पुलिया में मिला है। जानकारी के अनुसार, धीरेन्द्र सिंह बाइक पर सवार होकर खेत जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

बाद में ग्रामीणों ने पुलिया के पास बाइक समेत शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और शुरुआती जांच में इसे एक दुर्घटना का मामला बताया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment