सिकंदराबाद के रिसालदारान मोहल्ले में रविवार सुबह साबिर के मकान के सामने लगा बिजली का खंभा टूटकर गिर गया, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। विभाग ने शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया।
सिकंदराबाद। नगर के रिसालदारान मोहल्ले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सड़क किनारे लगा विद्युत पोल अचानक टूटकर मोहल्ले के निवासी साबिर के मकान पर जा गिरा।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब मोहल्ले में स्थित साबिर के मकान के सामने का बिजली का खंभा अचानक जड़ से उखड़कर मकान से जा टकराया। इस हादसे से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पोल गिरते समय कोई व्यक्ति आस-पास मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि, “पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, हमारी टीम जल्द ही इसे ठीक करेगी और विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया जाएगा।”
मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह खंभा काफी समय से जर्जर स्थिति में था और इसकी कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन मरम्मत नहीं हुई। लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि पुराने खंभों की जांच कर उन्हें तुरंत बदला जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।