बुलंदशहर: जिले में प्रशासनिक सतर्कता और जन समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर डीएम श्रुति की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कोतवाली देहात में आयोजित थाना दिवस में डीएम श्रुति ने स्वयं पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
थाना दिवस पर शिकायतों की समीक्षा
डीएम श्रुति ने थाना दिवस के दौरान थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने पूर्व में आई शिकायतों की जांच करते हुए उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और अनावश्यक देरी न हो।
फोन पर किया समाधान सत्यापित
डीएम ने फरियादियों से सीधे फोन पर बातचीत कर शिकायतों के निस्तारण की पुष्टि भी की। यदि किसी मामले में फरियादी असंतुष्ट नजर आया तो संबंधित अधिकारियों को दोबारा मामले की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन सक्रिय
जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम श्रुति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी थाना दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम श्रुति की इस सक्रियता से जिले में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तेजी आई है और आमजन को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है।