बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा में इस बार बुलंदशहर में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की एक सुंदर तस्वीर सामने आई। समाजसेवियों और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर डाक कांवड़ ला रहे शिवभक्तों को हेलमेट वितरित किए। यह कार्यक्रम नेशनल हाईवे-34 पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश भी दिया गया। इस पहल में एसपी देहात और सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
डाक कांवड़ ला रहे कई शिवभक्तों ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसा आयोजन देखा है जिसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने इतनी आत्मीयता से स्वागत किया। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने कहा कि हम सब एक हैं, और ऐसे आयोजनों से एकता की भावना मजबूत होती है।
पुलिस प्रशासन ने इस पहल को सराहते हुए इसे यात्रियों की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बताया।