168 प्रतिभागियों ने दिखाया निशानेबाज़ी में दम
सिकंद्राबाद (हेमन्त कुमार) : रेलवे रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वर्गीय श्रीमती किरन चोपड़ा की दूसरी पुण्य स्मृति पर द्वितीय श्रीमती किरन चोपड़ा मेमोरियल इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के चौथे दिन देशभर के विभिन्न जिलों से 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में रोहतक, जींद, मेरठ, बागपत, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बड़ौत, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दनकौर और जहांगीराबाद से आए प्रतिभागियों ने निशानेबाज़ी में अपना हुनर दिखाया। मैदान में बच्चों का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक था।
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा, “लक्ष्य भेदन में धैर्य बेहद जरूरी होता है, और वह आप सभी में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। उत्साह बनाए रखें और कभी हार न मानें।”
विद्यालय के चेयरमैन परशुराम चोपड़ा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, “जैसे आप शूटिंग में अपने लक्ष्य को भेद रहे हैं, वैसे ही जीवन में भी हर लक्ष्य को सफलता से प्राप्त करें।”
प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शूटिंग कोच रितेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।