
साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को बृहस्पतिवार रात हिंडन एयरफोर्स रोड पर चेकिंग के दौरान मोबाइल व्यापारी से 22 लख रुपए और 10 जब्त मिले। पूछताछ में व्यापारी और चालक दोनों ही पुलिस को नकदी व फोन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे। पुलिस ने नकदी और 10 फोन जब्त कर लिए हैं। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि साहिबाबाद प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी टीम के साथ हिंडन एयर फोर्स के सामने बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने की वजह से वाहनों में शराब और नगदी ले जाने की चेकिंग हो रही थी। पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही टाटा पंच गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया। गाड़ी में सवार प्रवीण कुमार निवासी नजफगढ़ दिल्ली और चालक विनोद निवासी यमुनोत्री एनक्लेव नजफगढ़ दिल्ली से पूछताछ की गई जिसमें प्रवीण ने बताया कि वह मोबाइल व्यापारी है और दिल्ली करोलबाग में उसकी दुकान है। वह दोनों मोबाइल खरीदने के लिए दिल्ली से गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने दोनों से 22 लाख रुपए के संबंध में कागजात और फोन के बिल मांगे तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डीसीपी के मुताबिक मोबाइल व्यापारी और चालक की गाड़ी से मिली रकम और फोन को जब्त कर लिया है। दोनों से कागजात दिखाने के लिए कहा है।