सिकंदराबाद में शटर तोड़ गैंग के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़। गोली लगने से एक घायल, दूसरा गिरफ्तार। दर्जनों जिलों में दे चुके हैं चोरी की वारदातों को अंजाम।
सिकंदराबाद: सिकंदराबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात शटर तोड़ चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। इस्माईलपुर मार्ग पर हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश सचिन निवासी सिकंदराबाद को गोली लगने से चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं उसका दूसरा साथी योगेश निवासी कासगंज को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
सचिन पर दर्ज हैं करीब डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे, जबकि योगेश पर भी 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश बुलंदशहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ और हाथरस जिलों में दुकानों के शटर और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, ज़िंदा व खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चोरी की गई बैटरी बरामद की है।
गौरतलब है कि इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही चोरी के माल और एक कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरोह के बाकी फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।