Search

कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Share Now :

WhatsApp
580 Views

बुलंदशहर: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के मार्गों और आहार मंदिर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, रात्रि विश्राम स्थल, विद्युत आपूर्ति और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment