बुलंदशहर। कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिकंदराबाद एवं खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र के उधमियों द्वारा विगत बैठक में अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए आवेदन पत्रों पर की गई संबंधित विभागों के द्वारा कार्यवाही की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उधमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि जो भी कार्य कराए जाने है उनके स्टीमेट बनाकर कार्यवाही की जाए। औधोगिक क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए जो भी गाइडलाइन है उनका अनुपालन सुनिश्चित कराए। खुर्जा क्षेत्र में जीएसटी चोरी की शिकायते मिलने पर जीएसटी विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश प्रियदर्शी, उपायुक्त उद्योग अशुतोष सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू सिंह, सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।