Search

कनिका रावल का अरुणाचल विमेंस सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

285 Views

सिकंदराबाद। नगर की एमएस क्रिकेट एकेडमी की होनहार खिलाड़ी कनिका रावल का अरुणाचल विमेंस सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। कनिका के चयन से एकेडमी के कोच मोहित शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त की है।रविवार को नगर के एसडीएम कोर्ट स्थित एमएस क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहित शर्मा ने बताया कि कनिका रावल पुत्री पुष्पेन्द्र रावल उनकी एकेडमी में पिछले चार वर्ष से क्रिकेट की कोचिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि कनिका रावल का चयन अरुणाचल प्रदेश की महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है। कनिका ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है। उनका चयन राज्य की क्रिकेट टीम में एक प्रेरणा दायक उदाहरण है कि कैसे अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है। कनिका ने अपनी शुरुआती क्रिकेट शिक्षा घरेलू स्तर पर प्राप्त की और धीरे-धीरे विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई। वह अपने हरफनमौला खेल के लिए जानी जाती हैं और बल्लेबाजी और विकेट कीपरिंग दोनों में सक्षम हैं। अरुणाचल प्रदेश की महिला सीनियर टीम में उनका चयन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। अंत में कोच मोहित शर्मा ने कहा कनिका का चयन राज्य के उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Spread the love

Published On

Leave a Comment