Search

कांवड़ियों पर योगी आदित्यनाथ ने की पुष्प वर्षा, बोले – आस्था का अभिनंदन जरूरी

421 Views

मेरठ में कांवड़ियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्प वर्षा की। दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा के बाद मंच से कांवड़ियों का स्वागत किया।


गाजियाबाद: (अनिल कौशिक) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ में पहुंचे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने गाजियाबाद स्थित प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।

कांवड़ियों पर योगी आदित्यनाथ ने की पुष्प वर्षा, बोले - आस्था का अभिनंदन जरूरी

कांवड़ियों पर योगी आदित्यनाथ ने की पुष्प वर्षा, बोले - आस्था का अभिनंदन जरूरी

कांवड़ियों पर योगी आदित्यनाथ ने की पुष्प वर्षा, बोले - आस्था का अभिनंदन जरूरी

पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था और ऊर्जा का संगम है। इसमें युवा, बच्चे, बुजुर्ग – सभी उत्साह और भक्ति के साथ भाग लेते हैं।

 

उन्होंने कहा, “यह हमारी संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है, इनका स्वागत और अभिनंदन होना चाहिए।” सीएम योगी का कांवड़ियों पर फूल बरसाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई है और यह यात्रा 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि के दिन सम्पन्न होगी। इस पावन यात्रा में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment