विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती नगर सिकंदराबाद में विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग शिक्षकों ने कराया योगाभ्यास, विधायक लक्ष्मीराज सहित कई गणमान्य रहे उपस्थित।
सिकंदराबाद: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती नगर, सिकंदराबाद के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षकों अनिरुद्ध शास्त्री, राजकुमार एवं पवन कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को विविध योगासनों के साथ-साथ सूर्य नमस्कार एवं व्यायाम का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान सभी ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यगण, अभिभावकगण, आचार्य बंधु, आचार्या बहिनें एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक नितिन गर्ग ने सभी आगंतुकों, योग शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।