Search

बुलंदशहर: विद्यालय की छात्रा पर ब्लेड और सरिया से हमला, महिला वेश में घूम रहा था आरोपित

237 Views

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा पर हमला। बाथरूम में घुसकर युवक ने छेड़छाड़ की, ब्लेड और सरिया से किया हमला। आरोपी महिला वेश में घूमता देखा गया।₹


बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को एक वारदात हुई। कक्षा आठ की छात्रा जब दोपहर में शौच के लिए विद्यालय के बाथरूम गई, तो वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक ने उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने ब्लेड से हमला किया और सिर में लोहे की सरिया मार दी। वारदात के बाद आरोपी बाथरूम की दीवार फांदकर जंगल की ओर फरार हो गया।

पीड़ित छात्रा को गंभीर हालत में सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। छात्रा के पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

छात्रा को गंभीर चोटें, बार-बार हो रही बेहोशी

सीएचसी लखावटी के चिकित्सक डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि छात्रा के गर्दन और बाजू पर ब्लेड से कटने के गहरे निशान हैं। सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। छात्रा डरी और सहमी हुई है तथा उसे बार-बार बेहोशी आ रही है।

महिला वेश में आरोपी पहुंचा था घर

पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि शुक्रवार को आरोपी महिला वेश में साड़ी पहनकर उसके घर भीख मांगने पहुंचा था। घर पर वह अकेली थी। जैसे ही उसने अपनी बुआ को आवाज दी, आरोपी वहां से भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से गांव में महिला का भेष धरकर घूम रहा था।

ग्रामीणों ने जंगल में की कांबिंग

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर विद्यालय पहुंचे और जंगल की ओर आरोपी की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

विद्यालय में दी गई प्राथमिक सहायता

विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजपाल सिंह ने बताया कि छात्रा को बाथरूम से घायल अवस्था में निकाल कर उसकी पट्टी विद्यालय में ही की गई। उसके सिर और गर्दन से खून बह रहा था। स्कूल स्टाफ ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment