Search

सिकंदराबाद: विवेकानन्द सरस्वती शिशु मंदिर में तुलसी पूजन एवं दादा-दादी अभिनंदन समारोह आयोजित

306 Views

सिकंदराबाद: विवेकनन्द सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को तुलसी पूजन एवं दादा-दादी पूजन (अभिनंदन) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति सदस्य प्रियंक मित्तल अपनी धर्मपत्नी पायल मित्तल के साथ मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। वहीं सह-प्रबंधक हिमांशु गर्ग एवं समिति सदस्य आकाश गर्ग भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर 64 दादा-दादी कार्यक्रम में शामिल हुए। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने पूरे श्रद्धा एवं मनोयोग से अपने दादा-दादियों के चरण धोए, तिलक लगाया, पुष्पमाला पहनाकर उनसे दीर्घायु एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दृश्य सभी के लिए भावुक एवं प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 530 छात्र-छात्राओं ने घी का दीपक जलाकर तुलसी माता को पुष्प अर्पित किए तथा पाँच परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पं. जितेन्द्र शर्मा द्वारा पूजन कराया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता माहेश्वरी ने आगंतुक समिति पदाधिकारियों, उपस्थित दादा-दादियों एवं समस्त अभिभावक बंधुओं का कार्यक्रम की सफलता हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों को उनके विशेष सहयोग के लिए बधाई दी।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment