Search

24 घंटे में चार नंबर कट पर दो ट्रक पलटे, एक में सरिया, दूसरे में रेलवे का सामान

66 Views

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट पर 24 घंटे में दो ट्रक पलटने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है। हादसों का कारण खराब सड़कें और ट्रैफिक व्यवस्था की कमी बताई जा रही है।


सिकंदराबाद: औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट 24 पर घंटे के भीतर दो ट्रक पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक ट्रक सरिया से भरा हुआ था, जबकि दूसरे ट्रक में रेलवे का भारी सामान लदा था।

पहला हादसा शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे हुआ। सरिया से लदा ट्रक गाजियाबाद की ओर जा रहा था, तभी चार नंबर कट के पास अचानक टायर फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।


वहीं दूसरा हादसा सुबह हुआ, जिसमें रेलवे का सामान लेकर जा रहा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया। हादसे के वक्त मार्ग पर कोई अन्य वाहन या राहगीर न होने से बड़ी जनहानि टल गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। इन लगातार हो रही घटनाओं से औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय नागरिक नाराज़ हैं। लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी से हादसों की आशंका बनी रहती है।

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चार नंबर कट पर उचित ट्रैफिक व्यवस्था की जाए और सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment