बुलंदशहर: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए जनपद बुलंदशहर में आज “पेड़ बचाओ-पेड़ लगाओ जन अभियान 2.0” के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्ष 2025-26 के दौरान जनपद में लगभग 40 लाख पौधों का रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
फायरिंग रेंज चोला में आयोजित इस वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अंतुल तेवतिया, बुलंदशहर सांसद डॉ.भोला सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, मेरठ मंडल के आयुक्त व वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, वीसी बीडीए डॉ.अंकुर लाठर व सीडीओ निशा ग्रेवाल शामिल रहे।
इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश खटीक ने कहा, “हर नागरिक को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल उस प्रकार करनी चाहिए जैसे एक मां अपने बच्चे की करती है।”
उन्होंने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी माता के नाम पर एक वृक्ष लगाया है जिसकी वह नियमित देखभाल करते हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु जिले में “शक्ति वन”, “अटल वन”, “शौर्य वन” जैसे विशिष्ट वन क्षेत्रों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता योजना के अंतर्गत “सहजन भंडारा” के माध्यम से सहजन के पौधों का वितरण भी किया जा रहा है। अंत में, उपस्थित सभी अतिथियों व आम नागरिकों द्वारा फायरिंग रेंज चोला में पौधारोपण कर इस अभियान को गति दी गई। साथ ही आमजन को मुफ्त पौधे वितरित किए गए।