231 Views
ककोड़ : आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर गुरुवार को ककोड़ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यात्रा को सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पंचायतीराज प्रदेश सहसंयोजक सुंदरपाल तेवतिया ने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की और इस यात्रा को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, ककोड़ नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल, ककोड़ मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, मंडल महामंत्री पीतांबर प्रजापति सहित समस्त पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा को प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत तक पहुँचाया जाएगा ताकि हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल सके।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?