Search

सिकंदराबाद: पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला,पुलिस जांच में जुटी

318 Views

सिकंदराबाद की पीड़िता ने पति पर मारपीट, नशाखोरी, बच्चों की पढ़ाई में बाधा डालने और तीन तलाक कहकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सिकंदराबाद: महिला ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति नशे का आदी है, आए दिन मारपीट करता है और घर में खाने-पीने का सामान तक फेंक देता है।

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह खुद सिलाई कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी, लेकिन पति नशे में उसके मेहनत की कमाई भी छीन लेता था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे बुरी तरह पीटा और चाची के सामने तीन बार “तलाक तलाक तलाक” कहकर तलाक दे दिया।

पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया और उसके दहेज का सारा सामान बेच डाला। इतना ही नहीं, पति ने बच्चों को स्कूल भेजने से भी मना कर दिया, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है।

महिला ने इससे पहले महिला प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी न तो काउंसलिंग के लिए पहुंचा और न ही किसी समझौते के लिए तैयार हुआ। मामले में कार्यवाही न होते देख पीड़िता की फाइल बंद कर दी गई।

अब पीड़िता अपने बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर है। महिला का कहना है कि आरोपी उसे लगातार धमका रहा है— “तूने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत की है, अब तेरा बुरा हाल करूंगा।” पीड़िता ने खुद और अपने बच्चों की जान को खतरे में बताया है।

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment