ककोड़: सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर ककोड़ क्षेत्र के ग्राम सूबरा स्थित प्राचीन सूबरा महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।
विधायक ने शिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीणों और शिव भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावण मास आध्यात्मिक ऊर्जा और शिव भक्ति का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर हमें भगवान शिव से अपने जीवन में सकारात्मकता और सद्भाव लाने का आशीर्वाद मांगना चाहिए।
इस दौरान कावड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों ने भी मंदिर में जल अर्पित कर हर हर महादेव के जयघोष के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट की गई थी और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मंदिर समिति, ग्राम प्रधान और स्थानीय नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन एवं ग्राम पंचायत की भूमिका सराहनीय रही।