Search

समीक्षा बैठक में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दिए सख्त निर्देश: हर पात्र को मिले योजनाओं का लाभ

476 Views

बुलंदशहर: आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) विजय लक्ष्मी गौतम ने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह भी उपस्थित रहे।

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं – विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास आदि – का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गांवों में जाकर योजनाओं के आच्छादन व प्रगति की गुणवत्ता का भौतिक निरीक्षण करें और लाभार्थियों से सीधा फीडबैक भी प्राप्त करें। साथ ही सरकार की योजनाओं का जनमानस में अधिकतम प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया।

मंत्री ने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले अधिकारियों को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment