सिकंदराबाद में महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति पर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और मैसेज वायरल करने का आरोप लगाया, केस दर्ज।
महिला ने एसएसपी से की शिकायत, पति मेरठ पुलिस में तैनात, केस दर्ज
सिकंदराबाद: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और मैसेज वायरल करने के मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति व एक महिला सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसे बदनाम करने की नीयत से लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2017 को नरसैना थाना क्षेत्र के गांव निवासी सचिन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। विरोध करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
महिला ने बताया कि इस मामले में पहले ही नरसैना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, भरण-पोषण और तलाक से जुड़े कई मामले अदालत में विचाराधीन हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति सचिन कुमार, जो मेरठ पुलिस विभाग में तैनात है, और उसकी सहयोगी मीनाक्षी ने उसे बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और फोटो प्रसारित कर दिए। इससे उसकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची है और वह गंभीर मानसिक तनाव में है।
महिला का कहना है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं, जिससे वह भयभीत है।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।