Search

सिकंदराबाद: सरायघासी में वृद्ध की मौत के मामले का खुलासा, आरोपी तमंचे संग गिरफ्तार

284 Views
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सरायघासी गांव में वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। आरोपी नितेश को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सिकंदराबाद: पुलिस ने गांव सरायघासी में हुई वृद्ध की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सोमवार रात की है, जब 78 वर्षीय करतार यादव दुकान से बीड़ी-माचिस लेकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही नितेश पुत्र सतीश यादव से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर आँख के नीचे घुसा मार दिया और धक्का देकर नाली में गिरा दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर चोट लगने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी। बुधवार को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरायघासी पुल के पास से आरोपी नितेश को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।
कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि आरोपी से बरामद हथियार जब्त कर लिया गया है और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए सख्त सजा की मांग की है।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment