सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में न्यू एकेडमिक वीक का शुभारंभ किया। मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान कर तकनीकी शिक्षा को आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया।
सिकंदराबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकंदराबाद में न्यू एकेडमिक वीक के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक ने संस्थान के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विधायक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए और छात्रों से मेहनत व अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया।
संस्थान की प्रधानाचार्या स्वाति धमानी ने मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में सोनू शर्मा, अमर सिंह, यदुवीर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहे।