सिकंदराबाद में एनएच-34 स्थित भटपुरा मोड़ पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में चालक कुंवरपाल घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने फरार हो रहे टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
सिकंदराबाद: नेशनल हाईवे-34 पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। भटपुरा मोड़ पर बुलंदशहर की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक कुंवरपाल निवासी मोहल्ला खत्रीवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल चालक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में ले लिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
चौकी प्रभारी दलसिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।