सिकंदराबाद: बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची से जुड़े अद्यतन आंकड़ों की जानकारी साझा की गई।

बैठक के दौरान बताया गया कि सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,37,238 निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (EF) का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। इसके अलावा 65,231 मतदाताओं का सत्यापन कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि 34,210 मतदाताओं की नो-मैपिंग की स्थिति सामने आई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मतदाता बनने के इच्छुक नागरिक फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में ASD (Absent, Shifted, Dead) श्रेणी के मतदाताओं की सूची पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि विधानसभा के अनुसार बूथवार ASD मतदाता सूची हिंदी भाषा में लिंक के माध्यम से उपलब्ध है।
एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
