Search

सिकंदराबाद: धार्मिक उल्लास के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव देवालयों में सजी श्रीकृष्ण बाल लीला समेत विभिन्न झांकियां, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

515 Views

सिकंदराबाद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर में हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण बाल लीला समेत विविध झांकियां सजाई गईं। देर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

जन्माष्टमी पर्व पर जैसे ही रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, मंदिरों में घंटा-घड़ियाल और आरती के स्वर गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए भगवान को झूला झुलाया और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

शहर के रामबाड़ा स्थित मोहन बाबा मंदिर, रामबाड़ा चुंगी का शिव मंदिर, केसरीवाड़ा श्रीकृष्ण बलदेव मंदिर, जीटी रोड स्थित विजय द्वार के सामने देवी मंदिर, रानी वाली गली का मटकी फोड़ कार्यक्रम, होली मेला रोड स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर, इच्छा वाला मंदिर और हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में झांकियों व आकर्षक विद्युत सज्जा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

भजनलाल मंदिर में बाहर से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं विजय द्वार स्थित देवी मंदिर पर बर्फ की गुफा और बलदेव मंदिर में राधा-कृष्ण के रास की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

रामवाड़ा में मेले का आयोजन भी हुआ, जहां झूले, चाट-पकौड़ी और खिलौनों की दुकानों पर खरीदारी के लिए अच्छी-खासी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ-साथ मेले का भी आनंद लिया।

रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद मंदिरों में पुजारियों ने शंखनाद और आरती की। इसके बाद फल, माखन-मिश्री, पंजीरी और प्रसाद का वितरण हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

जन्माष्टमी पर्व पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस बल मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर तैनात रहा। रामवाड़ा मेले और प्रमुख मंदिरों पर पुलिस की गश्त जारी रही तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी गई।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment