सिकंदराबाद के शेरपुर गांव के तीन युवकों की दादरी क्षेत्र में हायर कंपनी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे दो की मौके पर और तीसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
सिकंदराबाद : दादरी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हायर कंपनी के पास तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान रोहित पुत्र जितेंद्र, श्वेत पुत्र राजकुमार और मोंटू पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव शेरपुर, सिकंदराबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी कार्य से कासना खरीदारी करने जा रहे थे।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अजयबपुर फाटक पार करने के तुरंत बाद हुआ, जब डंपर ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिनमें रोहित और मोंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्वेत ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
सिकंदराबाद क्षेत्र के गाँव शेरपुर निवासी तीन युवक शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) एक ही बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे।
फौज भर्ती की तैयारी के लिए जा रहे थे जूते लेने
बताया जा रहा है कि रोहित सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था और दौड़ के लिए जूते लेने दादरी जा रहा था। उसके साथ गांव के ही दोस्त श्वेत और मोंटू भी बाइक पर सवार थे।
हायर कंपनी के पास डंपर की टक्कर से दर्दनाक हादसा
जैसे ही तीनों युवक हायर कंपनी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक डंपर के नीचे आ गए। मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
डंपर रॉन्ग साइड से आ रहा था
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर रॉन्ग साइड से आ रहा था। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गरीब परिवारों के घर टूटा पहाड़
तीनों युवक बेहद साधारण परिवारों से थे।
- रोहित का बड़ा भाई नितिन है, जो परिवार का सहारा है।
- मोंटू सबसे बड़ा था, उसके छोटे भाई का नाम दीपांशु और बहन का नाम पायल है।
- श्वेत का एक छोटा भाई स्पर्श है।
तीनों युवकों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
युवाओं के सपने सड़क पर थमे
मोंटू बीए फर्स्ट ईयर और श्वेत बीए सेकंड ईयर का छात्र था। दोनों ही फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पूरे शेरपुर गांव में कोहराम मच गया। परिजन व ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तीनों युवक आपस में दोस्त थे
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे
है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में
कोहराम मच गया। परिवार के लोग दादरी अस्पताल पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ ही कहीं आते-जाते थे। दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया- हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने डंपर को जब्त कर चालक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मनीष यादव निवासी खारटवा गांव बिहार के रूप में हुई है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे शेरपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
