Search

सिकंदराबाद: गणतंत्र दिवस पर बाल गोपालों की मनमोहक प्रस्तुतियां, नगर में निकली भव्य परेड

237 Views

सिकंदराबाद:  नगर के एसडीएम कोर्ट के समीप स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एवं विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे नितिन गर्ग, ईश्वर चंद गोला, हरसरन शर्मा, मोहनलाल गोयल, प्रो. एस.एन. शर्मा, हिमांशु गर्ग, प्रियंक मित्तल, आकाश गर्ग सहित प्रधानाचार्य रामकरण दक्ष एवं एकता माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया।

ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के छोटे-छोटे बाल गोपालों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

नगर में निकाला गया पथ संचलन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर तथा बाजार माधोदास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा नगर में भव्य पथ संचलन (परेड) निकाला गया। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों से होता हुआ पुनः अपने-अपने विद्यालयों पर जाकर संपन्न हुआ।

परेड के दौरान आकर्षक वाहिनियों, सुंदर झांकियों एवं घोष वादन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। पथ संचलन के समय “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment