सिकंदराबाद: अलविदा की नमाज के मद्देनजर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। खासतौर पर सड़कों पर नमाज न होने देने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती है और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करने की अपील की है।
जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और एसपी श्लोक कुमार और एसपी सिटी शंकर प्रसाद एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी जामा मस्जिद भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया। अधिकारियों ने बताया कि नमाज सिर्फ मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अपील को लोगों ने स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वे मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करेंगे।
पूरे शहर में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।
संवेदनशील स्थानों में ड्रोन से रखी गई निगरानी
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों में ड्रोन से निगरानी रखी गई व ड्रोन की सहायता से आसपास की गतिविधियों पर भी पुलिस प्रशासन की पूरी नजर रही जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घट सके।