Search

सिकंदराबाद: आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू पर्यटकों के विरोध में कालिया मंदिर व्यवस्था समिति ने आयोजित की शोकसभा

153 Views

सिकंदराबाद: कालिया मंदिर, व्यवस्था समिति पत्थरवाडा के तत्वावधान में पहलगाम (कश्मीर) में आतंकियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार शर्मा “सजल” ने की।

सभा में भारी संख्या में उपस्थित महिला बहनों एवं प्रबुद्ध जनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उप-जिलाअधिकारी सिकंदराबाद के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।

वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों एवं उनके संरक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके घरों में घुसकर सबक सिखाया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण भारत, समूचा विपक्ष एवं पूरा विश्व सरकार के साथ है और देशवासियों को न्याय की प्रतीक्षा है।

सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीद हिन्दू पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्यारों को कठोर दंड दिलाने की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट किया।

इस अवसर पर कैप्टन बालेश्वर यादव, अशोक अनुरागी, राजीव मोहन शर्मा, अशोक कौशिक, उषा बंसल, विभोर गुप्ता, ललित शर्मा, सुनील शर्मा, साधना शर्मा, दीपक गौड़, दिव्य हंस दीपक, विपिन जैन, विकास शर्मा, हरि प्रकाश माहेश्वरी, महेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, मनीष कुमार, सर्वेश अवस्थी, राजपाल सिंह, नरेश यादव, राजेन्द्र सिंह, जानू पंडित जी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

सभा का संचालन वीरेंद्र स्वरूप सक्सेना ने कुशलतापूर्वक किया।

क्या सिकंदराबाद में आपके घर के आसपास की सड़कों और नालियों की नियमित सफाई होती है?
  • Add your answer
Spread the love

Published On

Leave a Comment