Search

सिकंदराबाद: गंगोत्री भंडारे को जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 घायल

1,444 Views

सिकंदराबाद: उत्तराखंड में गंगोत्री कांवड़ भंडारा लगाने जा रहे श्रद्धालुओं और सामग्री से लदा ट्रक बुधवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में हुआ, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक (UP-13-BT-8739) में 21 लोग सवार थे जो सिकंदराबाद से हर वर्ष की तरह इस बार भी हर्षिल (उत्तरकाशी) की ओर भंडारे के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को गाड़ी सिकंदराबाद से निकली थी और बुधवार सुबह करीब 8 बजे नरेंद्रनगर के पास ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

मौके पर प्रशासन सक्रिय
एसडीएम संतोष जगराम व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, सिकंदराबाद से परिजनों और समिति सदस्यों का एक दल भी नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गया है।

हर वर्ष लगता है भंडारा
सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के लोग हर वर्ष गंगोत्री में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन करते हैं। इसी क्रम में यह यात्रा निकाली गई थी, जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment

Other News