Search

खबर का असर: टूटे विद्युत पोल को विभाग ने बदला, राहत में मोहल्लेवासी

644 Views
सिकंदराबाद के रिसालदारान मोहल्ले में टूटे विद्युत पोल की खबर का असर, विभाग ने तुरंत संज्ञान लेकर नया पोल लगाया। मोहल्ले में लौट आई राहत।

सिकंदराबाद:  रिसालदारान मोहल्ले में रविवार सुबह टूटकर मकान पर गिरे बिजली के पोल की खबर का असर देखने को मिला। समाचार प्रकाशन के कुछ ही घंटों के भीतर विद्युत विभाग हरकत में आ गया और मौके पर टीम भेजकर क्षतिग्रस्त पोल को बदल दिया गया।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा, “लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने नया पोल लगवा दिया है और बिजली आपूर्ति को भी दुरुस्त कर दिया गया है।”

मोहल्ले के लोगों ने समाचार माध्यम का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की सक्रियता और तेज रिपोर्टिंग के चलते यह कार्य त्वरित रूप से पूरा हुआ, जिससे संभावित हादसा टल गया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment