791 Views
सिकंदराबाद पुलिस ने नार्मल स्कूल के पास से मोमीम पुत्र अख्तर निवासी तिलबेगमपुर को चोरी की 33 लोहे की प्लेटों समेत गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सिकंदराबाद: पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर के नार्मल स्कूल के पास से एक शातिर चोर को चोरी की गई 33 लोहे की प्लेटों समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
सिकंदराबाद पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोमीम पुत्र अख्तर निवासी तिलबेगमपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 33 लोहे की प्लेटें बरामद की गई हैं।
जांच में पता चला है कि आरोपी के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1 जुलाई 2024 को जोखाबाद में हुई चोरी की घटना में भी आरोपी का नाम सामने आया था, जिसके संबंध में सिकंदराबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है।
बरामद लोहे की प्लेटों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?