Search

दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग: दुकान पर बैठे व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने झपटी चैन

682 Views
सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात। बाइक सवार बदमाश व्यापारी की चैन झपटकर फरार। पुलिस सीसीटीवी खंगालकर जांच में जुटी।

सिकंदराबाद: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। दुकान पर बैठे एक व्यापारी की चैन बाइक सवार बदमाश झपटकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी कपिल अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल की घर में ही किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक दुकान पर रुके। गुटखा लेने के बहाने उनमें से एक युवक दुकान पर आया और मौका पाकर कपिल अग्रवाल के गले में पहनी चैन झपटकर भाग निकला। दोनों युवक तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

व्यापारी कपिल अग्रवाल ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment