175 Views
सिकंदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित, भाजपा नगर अध्यक्ष त्रिवेशराम गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रवि लोधी, नवीन राजपूत, बृज किशोर गर्ग, सचिन सैनी, नरेंद्र सैनी समेत नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और समाज सेवा के महत्व पर जोर दिया और अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
