682 Views
सिकंदराबाद: ग्राम निजामपुर स्थित बूथ संख्या 292 पर जनसंघ के संस्थापक एवं मां भारती के सच्चे सपूत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बिमला सिंह सोलंकी ने डॉ.मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनके राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति पुष्पेन्द्र भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय भराना, प्रधान धीरेन्द्र (जोखाबाद), प्रधान राज सिंह (सलेमपुर) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन ग्राम प्रधान मेघ सिंह के निजामपुर स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ।
वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के “एक देश, एक विधान” के सिद्धांत को आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बताया और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?