Search

बुलंदशहर: भाजपा ने किया शहीद प्रभात गौड़ का अपमान, योगी सरकार दे 1 करोड़ की मदद : जियाउर्रहमान

33 Views

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने शहीद प्रभात गौड़ के परिजनों से मुलाकात कर योगी सरकार से 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी की मांग की। भाजपा नेताओं पर शहीद का अपमान करने का आरोप।


बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बुलंदशहर जनपद के गौरव पैरा कमांडो प्रभात गौड़ की शहादत को शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने गांव पाली आनंदगढ़ी पहुंचकर नमन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का संवेदना पत्र शहीद के पिता सत्यप्रकाश गौड़ को सौंपा और हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शहीद के अंतिम संस्कार में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक तक शामिल नहीं हुए और सांसद भी अंतिम संस्कार के बाद पहुंचे। उन्होंने इसे शहीद का अपमान बताया। जियाउर्रहमान ने कहा कि न तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और न ही भाजपा के किसी बड़े नेता ने परिवार से मिलने की ज़रूरत समझी। उन्होंने मांग की कि योगी सरकार तत्काल शहीद प्रभात गौड़ के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दे।

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हिमाचल गुर्जर और डॉ. इरफान ने भी कहा कि भाजपा सांसद और विधायक को शहीद के परिजनों और क्षेत्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि गांव में इंटर कॉलेज और जिले में एक सड़क का नाम शहीद प्रभात गौड़ के नाम पर रखा जाए।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, हिमाचल गुर्जर, डॉ. इरफान, डॉ. इदरीस, सुरेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र प्रधान, मनवीर सिंह, हरेंद्र गुर्जर, जिले सिंह, तुषार शर्मा, शेंकी गौतम, नीतीश प्रधान सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment