Search

सिकंदराबाद: सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

431 Views

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय सिकंदराबाद मंडल में कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा रहे।


सिकंदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय सिकंदराबाद मंडल में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा,विधायक लक्ष्मीराज सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह सोलंकी और त्रिवेश राम गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

बैठक में मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता और मंडल के वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, जल संरक्षण और समाजहित के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment