सिकंदराबाद संयुक्त चिकित्सालय में “सेवा पखवाड़ा” के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान और विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया।
सिकंदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान और सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अहम भागीदारी निभाई।
रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें समाज के प्रति किए गए इस सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला महामंत्री पिंकी बोहरा, अरविंद दीक्षित सहित कई अन्य कार्यकर्ता और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।