532 Views
सिकंदराबाद: तहसील सभागार में सोमवार को एसडीएम दीपक पाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी पर्व के चलते शनिवार को यह कार्यक्रम स्थगित कर सोमवार को संपन्न हुआ।
इस दौरान एसडीएम दीपक पाल, खंड विकास अधिकारी विवेक कुमार, नायब तहसीलदार अंकित सिंह और देवेंद्र सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 4 राजस्व, 2 पुलिस विभाग तथा 1 विद्युत विभाग से संबंधित रहीं।
मोके पर ही 2 राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु भेजा गया।
समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और शिकायतों के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?